Shahrukh Khan Daughter Suhana Khan का Underwater Bikini Video Viral | Boldsky

2022-03-09 1,490

Suhana Khan, daughter of Bollywood superstar Shah Rukh Khan, is one of those star kids about whom people wish to know more and more. Suhana may not have entered Bollywood yet, but in terms of fan following, she beats even big stars. Every picture and video of Suhana becomes viral as soon as it comes on social media. Meanwhile, a video of Suhana is going viral on the internet. In this video, she is seen enjoying underwater with Ananya Panday and Shanaya Kapoor. During this, everyone's bold style is making the fans crazy. Watch the video here...

बॉलीवुड सुपरस्टार शाह रुख खान की बेटी सुहाना खान उन स्टार किड्स में से एक हैं जिनके बारे में लोग ज्यादा से ज्यादा जानने की इच्छा रखते हैं। सुहाना ने अभी भले ही बॉलीवुड में एंट्री न की हो लेकिन फैन फॉलोइंग के मामले में वह बड़ी स्टार्स तक को मात देती हैं। सुहाना की हर तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती है। इसी बीच सुहाना का एक वीडियो इंस्टरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह अनन्या पांडे और शनाया कपूर के साथ पानी के अंदर एंजॉय करती दिख रही हैं। इस दौरान सभी का बोल्ड अंदाज फैंस को क्रेजी बना रहा है। यहां देखें वीडियो....शनाया कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इंटरनेशनल वुमन्स डे पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शनाया कपूर के साथ अनन्या पांडे और सुहाना खान पानी में मस्ती करती दिख रही हैं। इस अंडरवॉटर वीडियो में तीनों का बोल्ड अंदाज देखने लायक है। वहीं अंडरवाटर होकर सुहाना खान ने कैमरे की ओर देखते हुए बेहद ही बोल्ड पोज देते दिख रही हैं। सुहाना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तीनों में ही स्टारकिड्स का बोल्ड अंदाज फैंस को क्रेजी बना रहा है।

#SuhanaKhanUnderwaterBikiniVideo